¡Sorpréndeme!

Kumkum Bhagya Upcoming Twist | EP 2882 | 19 September 2024 | आरवी की नेहा से शादी का फैसला | Zee TV

2024-09-19 78 Dailymotion

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में एक बड़ा मोड़ आएगा जब आरवी नेहा से शादी के लिए राज़ी हो जाएगा, जिससे पूर्वी का दिल टूट जाएगा। अदालत की सुनवाई के दौरान, आरवी ने दस दिनों के भीतर नेहा से शादी करने की बात मान ली, जिससे पूर्वी को गहरा सदमा लगेगा। आगे के एपिसोड में नेहा संगीत समारोह की तैयारी के लिए आरवी के घर आएगी, जिससे माहौल में और तनाव बढ़ जाएगा। पूर्वी, आरवी से इस फैसले के बारे में सवाल करेगी और भावुक होकर पूछेगी कि उसने नेहा से शादी का फैसला लेने से पहले उसके बारे में क्यों नहीं सोचा। आरवी भी भावुक होकर पूर्वी को गले लगाकर उसे सांत्वना देगा। वहीं, संगीत समारोह के दौरान नेहा और आरवी के डांस से पूर्वी और भी आहत हो जाएगी, और नेहा की ओर से ताने सुनकर समारोह छोड़ देगी। #manoranjannews #zeetv #kumkumbhagya #rv #purvi #prachi #ranbir #kumkumbhagyaaajkaepisode